History, asked by Mohini7801, 1 year ago

महात्मा गांधी का नाम कितनी बार नोबेल के लिए गया?

Answers

Answered by ramu155
0

साल 2006 में नॉर्वेजियन नोबेल कमेटी के सेक्रेटरी गेर लुंडेस्टेड ने कहा, "हमारे 106 साल के इतिहास की सबसे बड़ी कमी ये रही कि महात्मा गांधी को नोबेल शांति पुरस्कार कभी नहीं मिला.”

उनके इस बयान का मतलब था कि गांधी को नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने से उनकी छवि पर कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन इसका फर्क नोबेल कमेटी की छवि पर जरूर पड़ा.

महात्मा गांधी को नोबेल न दिए जाने पर नोबेल कमेटी के कई सदस्यों ने बाद में खेद प्रकट किया था. 1989 में दलाई लामा को शांति का नोबेल प्राइज देते वक्त कमेटी के चीफ ने प्राइज को गांधी को समर्पित किया था

Similar questions