Hindi, asked by hiteshroy1495, 1 year ago

महात्मा गांधी को युगवतार क्यों कहा गया है ​रणभेरी तेरी बस्ती है इस से कवि क्या कहना चाहता है

Answers

Answered by mscheck980
4

Answer:

युगावतार गांधी यह कविता  सोहनलाल द्विवेदी द्वारा लिखी गई है |  

महात्मा गांधी को युगवतार कहा गया है क्योकि उन्होनें कहा क्षमा ,दया ,प्रेम और अहिंसा के सहारे समाज को बदला जा सकता है। समाज में बढ़ते अमानवीय कृत्यों को बापू के रस्ते पर चल कर ही रोका जा सकता है । गांधी ने नहीं कहा था की अहिंसा की लकीर पीटते रहो...गाँधी ने स्पष्ट कहा की " किसी पूरी पीढी के नपुंसक हो जाने से बेहतर है की हम अहिंसा भूल जाए."

"जब कायरता और हिंसा में से एक विकल्प चुन लेने की बात होगी तो मैं हमेशा हिंसा चुनूंगा"

रणभेरी तेरी बजती है इस से कवि सोहनलाल द्विवेदी कहना चाहता है-

इस कविता में कवि ने गाँधी जी की निडर और किसी से नहीं डरने वाले पुरुष के बारे में बताया है |  महात्मा गाँधी जी को युग का अवतार कहा जाता है | गाँधी जी कभी पीछे नहीं हटे आगे बढ़ते रहे और सब को यही प्रेरणा दी | गाँधी जी ने आज़ादी पाने के लिए बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन गाँधी जी पीछे कभी नहीं देखा निडर हो कर चलते ही रहे | गाँधी जी से शान्तिः को अपना कर अंग्रेजों को भाग निकला | गाँधी जी ने अहिंसा के बदौलत अंग्रेजों को हमारे देश से भाग निकाले | गाँधी जी देश के राष्ट्र पिता है हमेशा रहेंगे|  

Similar questions