India Languages, asked by nehasn34, 10 months ago

महात्मा गांधी मौन व्रत क्यों रखते थे​

Answers

Answered by Mɪʀᴀᴄʟᴇʀʙ
28

Answer:

उनका उपवास ,उनका ब्रम्हचर्य , उनका मौन व्रत ,उनका सत्य व्रत ,उनका दृढ़ संकल्प सभी कुछ अद्वितीय है । कस्तूरबा को बीमारी की वजह से नमक का सेवन बंद करवाया तो खुद भी नमक खाना छोड़ दिए ।

उनकी विचार धारा एक वाद के रूप मे उभर कर सामने आ गई । उस अंधकार पूर्ण युग मे गांधी जैसे फिलोसफर किंग की जरूरत समपूर्ण विश्व को थी ,इसीलिए न केवल भारत बल्कि अनेक देशों मे गांधी के सत्य और अहिंसा पूर्ण विचारधारा को अपनाने कई युग पुरुष खड़े हो गए ,जिनमें सीमांत गांधी खानअब्दुल गफार खान ,मार्टिन लूथर किंग ,नेलशन मंडेला आदि थे ।

:बाहर भीतर एक समान ; छवि वाले उनके जीवन मे कहीं कोई दुराव छिपाव नहीं था । निजी जीवन जैसी कोई गोपनीयता नहीं थी ,सब कुछ सार्वजनिक था ।

Similar questions