Hindi, asked by annujyoti, 1 month ago

महात्मा गांधी ने बीबीसी को भारत के आजाद होने पर अपना संदेश प्रसारित करने के लिए क्यों नहीं दिया।

Answers

Answered by gunjotsingh0909
2

Answer:

महात्मा गांधी की विरासत कब तक रहेगी? क्या उन्हें याद करने की ज़रूरत है? ग्लोबलाइज़ेशन के दौर में, जब विभिन्न राजनीतिक दलों में आर्थिक नीतियों को लेकर कोई भिन्नता नहीं रह गई है, तब गांधी के बारे में बातें करना कितना प्रासंगिक रह गया है?

क्या यह हमारी झूठी संतुष्टि और हमारे पाखंड का दिखावा भर नहीं है? ये सवाल बीते कई सालों से पूछे जा रहे हैं. इन दिनों ऐसे सवाल कुछ और तरीक़ों से भी पूछे जा रहे हैं. ऐसा ही एक तरीक़ा है गोडसे का बचाव करना,जो अब एक ट्रेंड बन चुका है.

लेकिन इस सवाल का जवाब क्या है, क्या हो सकता है?

गांधीजी का जीवन किसी नदी की भांति था जिसमें कई धाराएं मौजूद थीं. उनके अपने जीवन में शायद ही ऐसी कोई बात रही हो जिन पर उनका ध्यान नहीं गया हो या फिर उन्होंने उस पर अपने विचारों को प्रकट नहीं किया हो.

Explanation:

please mark my answer as brainlist

Similar questions