Hindi, asked by Shaiza5544, 18 hours ago

) महात्मा गांधी स्मारक इंटर कालेज, रत्नागिरी में 5 सितंबर को मनाए गए शिक्षक दिवस समारोह​

Answers

Answered by bhatiamona
10

महात्मा गांधी स्मारक इंटर कालेज, रत्नागिरी में 5 सितंबर को मनाए गए शिक्षक दिवस समारोह​

5 सितंबर को हमारे कालेज महात्मा गांधी स्मारक इंटर कालेज, रत्नागिरी में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह का आयोजन कालेज के हॉल में किया गया था |  हॉल को बहुत सुंदर सजाया हुआ था |

शिक्षक दिवस पर कुछ कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। हमारी कक्षा के छात्रों ने अपने अध्यापकों को सरप्राइस गिफ्ट देने की योजना बनाई थी और हम सभी कक्षा के छात्रों ने हमारे सभी विषयों के अध्यापक के लिए सुंदर-सुंदर उपहार खरीदे। इसके लिए हम सभी विद्यार्थियों ने अपने पास से थोड़े-थोड़े पैसे जमा किए थे। जब शिक्षक दिवस का कार्यक्रम हो गया फिर तब हम सभी विद्यार्थी अपने सभी अध्यापकों के पास गए और बारी-बारी से सब को उपहार दिए।

    इससे हमारे अध्यापक आश्चर्यचकित हो गए। खासकर हमारे कक्षा अध्यापक एकदम भाव विभोर हो गए। शिक्षक और विद्यार्थी के बीच एक आत्मीय संबंध भी होता है। शिक्षक दिवस पर हमारा यह संबंध मजबूती से प्रकट हुआ। शिक्षक दिवस पर तरह-तरह के कार्यक्रम  भी हुए थे और हमने अपने शिक्षकों के साथ हंसी मजाक भी किया। उस दिन हमारे शिक्षक हमारे अध्यापक कम बल्कि हमारे मित्र अधिक लग रहे थे। हमारे सारे अध्यापक हमारे साथ बड़ी आत्मीयता से पेश आ रहे थे। उस दिन हमें अपने अध्यापकों का एक नया रूप देखने को मिला।  

इसके अतिरिक्त अन्य अध्यापकों ने भी शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भाषण दिए हैं। कुछ छात्रों ने भी अपनी कर से शिक्षक दिवस पर कविताएं और संस्मरण आदि सुनाये।

कुल मिलाकर ये आयोजन गरिमा पूर्ण और प्रेरणादायक आयोजन था और इस आयोजन के माध्यम से सभी सभी अध्यापक और विद्यार्थियों को एक दूसरे को सामने समझने का अवसर मिला।

Similar questions