Hindi, asked by amal2004, 10 months ago

महंत ने हरिहर काका से जमीन वसीयत होते न देख क्या उपाय सोचा ?

Answers

Answered by guptavansh658
7

Answer:

हरिहर काका से जमीन वसीयत होते न देख क्या उपाय सोचा किहरिहर काका उससे बाहर निकल गए हैं, यह बात महंत जी को सहन नहीं हो रही थी। आधी रात के आस-पास देव-स्थान के साधु-संत और उनके कुछ साथी भाला, गंड़ासा और बंदूकों के साथ अचानक ही हरिहर काका के आँगन में आ गए। इससे पहले हरिहर काका के भाई कुछ सोचें और किसी को अपनी सहायता के लिए आवाज लगा कर बुलाएँ, तब तक बहुत देर हो गई थी। हमला करने वाले हरिहर काका को अपनी पीठ पर डाल कर कही गायब हो गए थे।वे हरिहर काका को देव-स्थान ले गए थे।

Similar questions