Hindi, asked by kashviupneja, 1 month ago

महंत और काका के घरवालों के बीच झगड़े का क्या कारण था? (Class 10 Chapter - Harihar Kaka)​

Answers

Answered by riyabaghel678
2

Answer:

साथ ही उसने काका से उनकी पंद्रह बीघे जमीन ठाकुरबारी के नाम लिखवाने की बात की। काका ने जब ऐसा करने से मना किया तो महंत ने उन्हें मार-पीटकर जबरदस्ती कागज़ों पर अँगूठा लगवा दिया। इस बात पर दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ। ... इसी कारण हरिहर काका को अपने भाई और महंत एक ही श्रेणी के लगने लगे।

FLW ME.. HOPE IT'S HELP YOU.. MARK ME AS BRAINLIST..

Answered by KamilSinghThakur
6

Explanation:

दोनों का लक्ष्य जमीन हथियाना था। इसके लिए दोनों ने ही काका के साथ छल व बल का प्रयोग किया। इसी कारण हरिहर काका को अपने भाई और महंत एक ही श्रेणी के लगने लगे।

मुझे आशा है कि यह आपकी मदद कर सकता है

मुझे आशा है कि यह आपकी मदद कर सकता हैघर में रहें सुरक्षित रहें।

मुझे आशा है कि यह आपकी मदद कर सकता हैघर में रहें सुरक्षित रहें।आपका दिन शानदार गुजरे। ध्यान रखें☺️

Similar questions