Hindi, asked by riam74597, 3 months ago

महादेवी वर्मा जी को किस की पत्तियां चुभ रही थी​

Answers

Answered by MysteriousMoonchild
10

↬आपका उत्तर

महादेवी वर्मा को घास की पत्तियाँ चुभ रही थीं।

आशा है कि यह आपके लिए उपयोगी है

@ Dhruvshi23

Answered by shishir303
0

महादेवी वर्मा को घास की पत्तियां चुभ रही थीं।

व्याख्या :

महादेवी वर्मा द्वारा लिखित ‘बिंदा’ कहानी में कहानी की पात्र बिंदा के हाथों एक बार खौलते दूध से भरी पतीली गिर पड़ी। जिससे उसके पैर भी जल गए। वह अपनी नई अम्मा के खौफ से डर गई। उसने महादेवी वर्मा का हाथ पकड़कर उनसे अपने घर में कहीं छुपा देने के लिए प्रार्थना की। दोनों गाय के लिये घास भरने वाली कोठरी में जा घुसीं।

महादेवी वर्मा को घास की पत्तियां चुभ रही थीं, लेकिन बिंदा अपने पैरों को घास में छुपाए महादेवी वर्मा के हाथ पकड़े शांति से बैठी थी।

Similar questions