महादेवी वर्मा जी को किस की पत्तियां चुभ रही थी
Answers
Answered by
10
↬आपका उत्तर
महादेवी वर्मा को घास की पत्तियाँ चुभ रही थीं।
आशा है कि यह आपके लिए उपयोगी है
@ Dhruvshi23
Answered by
0
महादेवी वर्मा को घास की पत्तियां चुभ रही थीं।
व्याख्या :
महादेवी वर्मा द्वारा लिखित ‘बिंदा’ कहानी में कहानी की पात्र बिंदा के हाथों एक बार खौलते दूध से भरी पतीली गिर पड़ी। जिससे उसके पैर भी जल गए। वह अपनी नई अम्मा के खौफ से डर गई। उसने महादेवी वर्मा का हाथ पकड़कर उनसे अपने घर में कहीं छुपा देने के लिए प्रार्थना की। दोनों गाय के लिये घास भरने वाली कोठरी में जा घुसीं।
महादेवी वर्मा को घास की पत्तियां चुभ रही थीं, लेकिन बिंदा अपने पैरों को घास में छुपाए महादेवी वर्मा के हाथ पकड़े शांति से बैठी थी।
Similar questions