महादेवी वर्मा रचित 'गौरा' शीर्षक रेखा चित्र का सारांश लिखें।
TOTT
Answers
Answer:गौरा ( सारांश)
गौरा रेखाचित्र में "गौरा" एक गाय का नाम है जो लेखिका महादेवी वर्मा को उनकी बहन ने उपहार के रूप में दी थी । गाय में इतने गुण थे कि लेखिका न चाहते हुए भी उसे पालने लगी । वह बहुत ही सुंदर दिखती थी । कुछ ही दिनों में गौरा सब से हिलमिल गई थी लेखिका के दूसरे पाले हुए पशु-पक्षी भी उसके साथ खेलने लगे थे । कुछ दिनों के दौरान गौरा ने एक स्वस्थ और सुंदर बछड़े (लालमणि उर्फ लालू )को जन्म दिया |
गौरा सुबह शाम 10 लीटर दूध देती थी जो पशु -पक्षी लालू और परिवारजनों के साथ पास - पड़ोस को भी मिलता था । गौरा के दूध से सब तृप्त हो रहे थे । लेखिका ने अपने दूध देनेवाले को गौरा को दुहने के लिए रख लिया था । वह ग्वाला दुर्भावना के कारण गौरा को भोजन (गुड़ ) में सुई मिलाकर खिला देता है । लेखिका के अत्यधिक प्रयासों के बाद भी वह गौरा को बचा नहीं पाती | अतएव वेदनावश उनके मुंह से निकल पड़ता है "ओह मेरा गोपालक देश"