Hindi, asked by yugrajsekhon20, 2 months ago

महादेवी वर्मा द्वारा लिखित नीलू कुत्ता पर अपना विचार प्रस्तुत करें

Answers

Answered by karunagupta1511
4

Answer:

अल्सेशियन कुत्ता एक ही स्वामी को स्वीकार करता है. यदि परिस्थितियों के कारण एक व्यक्ति का स्वामित्व उसे सुलभ नहीं होता, तो वह सबके साथ सहचर-जैसा आचरण करने लगता है. दूसरे शब्दों में, आदेश किसी का नहीं मानता, परन्तु सबके स्नेहपूर्ण अनुरोध की रक्षा में तत्पर रहता है. लूसी की स्थिति भी स्वच्छन्द सहचरी के समान हो गई थी.

Mark as brainliest if this helped u (◍•ᴗ•◍)❤

Answered by gs7729590
32

Answer:

"अल्सेशियन कुत्ता एक ही स्वामी को स्वीकार करता है. यदि परिस्थितियों के कारण एक व्यक्ति का स्वामित्व उसे सुलभ नहीं होता, तो वह सबके साथ सहचर-जैसा आचरण करने लगता है. दूसरे शब्दों में, आदेश किसी का नहीं मानता, परन्तु सबके स्नेहपूर्ण अनुरोध की रक्षा में तत्पर रहता है. लूसी की स्थिति भी स्वच्छन्द सहचरी के समान हो गई थी."

Similar questions