महादेवी वर्मा उर्दू और फ़ारसी क्यों नहीं सिख पाई?
Answers
Answer:
लेखिका उर्दू-फारसी इसलिए नहीं सीख पाई क्योंकि उनके घर में उर्दू-फारसी का माहौल नहीं था, जिसके कारण बचपन में उन्हें इस भाषा को सीखने के लिए प्रोत्साहन नहीं मिला। |लेखिका के मन में यह बात बैठ गई थी कि उर्दू-फ़ारसी सीखना उसके वश की बात नहीं। इस भाषा को सीखने में वह रुचि नहीं लेती थी।
please mark as brainliests.
महादेवी वर्मा उर्दू और फ़ारसी क्यों नहीं सिख पाई?
लेखिका महादेवी वर्मा उर्दू और फारसी इसीलिए नहीं सीख पाई क्योंकि लेखिका को उर्दू और फारसी सीखने में कोई रुचि नहीं थी, उन्हें अपनी हिंदी भाषा से ही अत्याधिक प्रेम था। यद्यपि लेखिका के बाबा ये ही चाहते थे कि लेखिका उर्दू-फारसी सीखे क्योंकि उस जमाने में उर्दू-फारसी का काफी अधिक प्रचलन था, लेकिन लेखिका ने उर्दू फारसी उर्दू फारसी सीखने के लिए कोई रुचि नहीं दिखाई।
जब महादेवी को उर्दू सिखाने के लिए एक मौलवी साहब रखे गए और जब मौलवी साहब लेखिका को उर्दू पढ़ाने के लिए घर आए तो लेखिका चारपाई के नीचे जाकर छुप गई। इस तरह लेखिका महादेवी वर्मा उर्दू के प्रति अपनी अरुचि के कारण उर्दू और फारसी नहीं सीख पाई।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/42271987
स्मृति की एक रेखा के लेखक कौन है।
https://brainly.in/question/15220960
नीलकंठ पाठ का सार और पात्रों का चरित्र चित्रण?