Hindi, asked by shaktimanahirwar2009, 1 day ago

महादेवी वर्मा वेदना की अमर कवित्री हैं इस कथन की समस्या कीजिए

Answers

Answered by hisainintjar52
0

Answer:

महादेवी वर्मा वेदना की अमर कवयित्री रही हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से अपने मन की पीड़ा और वेदना को मुखर होकर प्रस्तुत किया है। विरह का अर्थ होता है, वियोग। ... बेहद कम आयु में विवाह कर दिए जाने और उसके पश्चात विवाह में अलगाव के कारण उनके मन को बेहद पीड़ा पहुंची।

Answered by RamGoud192
0

Explanation:

महादेवी के काव्य का प्राण तत्व उनकी वेदना और पीड़ा रहे। वे स्ंवय लिखती है,' दुःख मेरे निकट जीवन का ऐसा काव्य है जो सारे संसार को एक सूत्र में बांधने की क्षमता रखता है। ' 1 महादेवी की विरह वेदना में परम तत्व की अभिव्यक्ति दिखाई देती है। उनके काव्य का मुख्य प्रतिपाद्य प्रिय से बिछुडना और उसे खोजने की आतुरता है।

Similar questions