महादेवन तो सदा स्वार्थ पूरा करना चाहता है ।
__________
वाक्य के रेखांकित कथन के स्थान पर दिए हुए मुहावरों
में से किसका प्रयोग ठीक रहेगा ?
(A) अपना उल्लू सीधा करना
(B) दोनों हाथों में लड्डू होना
(C) पाँचों अंगुलियाँ घी में
(D) तीन में न तेरह में
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
(A) अपना उल्लू सीधा करना
✎... ‘महादेवन तो सदा स्वार्थ पूरा करना चाहता है’ इस कथन के लिए सही मुहावरा होगा, ‘अपना उल्लू सीधा करना’। अपना उल्लू सीधा करने का मुहावरे का अर्थ होता है, अपने स्वार्थ की पूर्ति करना।
मुहावरे उन वाक्यो या वाक्यांशों को कहते हैं, जो अपना साधारण अर्थ छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हों। वाक्य में प्रयोग होते समय मुहावरा लिंग, वचन, कारक आदि के अनुसार अपना स्वरूप बदल लेता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
प्रश्न -13.मालूम होता है तुम्हारे यहाँ “रहने
का संयोग समाप्त हो गया है | वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है
नाता टूट जाना
डेरा उठ जाना
अन्न जल उठ जाना
हाथ तंग होना
https://brainly.in/question/31424979
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions