History, asked by surajmahatha200, 16 days ago

महावीर की जीवनी एवं उपदेशों का वर्णन करें​

Answers

Answered by raijada83
4

Answer:

भगवान महावीर जैन धर्म के24 वें तीर्थकर है। भगवान महावीर का जन्म लगभग ढाई हजार साल पहले, वैशाली के क्षेत्र में हुआ था।

Answered by pinkypearl301
2

Answer:

भगवान महावीर वर्तमान अवसर्पिणी काल की चौबीसी के अंतिम तीर्थंकर थे और ऋषभदेव पहले। हिंसा, पशुबलि, जात-पात का भेद-भाव जिस युग में बढ़ गया, उसी युग में भगवान महावीर का जन्म हुआ। उन्होंने दुनिया को सत्य, अहिंसा का पाठ पढ़ाया। तीर्थंकर महावीर स्वामी ने अहिंसा को सबसे उच्चतम नैतिक गुण बताया।

Explanation:

महावीर स्वामी ने अपने उपदेश खासकर प्राकृत भाषा में दिए हैं जबकि वे अर्धमगधी और पाली का उपयोग भी करते थे। महावीर ने मार्गशीर्ष दशमी को कुंडलपुर में दीक्षा की प्राप्ति की और दीक्षा प्राप्ति के पश्चात् 2 दिन बाद खीर से इन्होंने प्रथम पारणा किया। दीक्षा प्राप्ति के बाद 12 वर्ष और 6.5 महीने तक कठोर तप करने के बाद वैशाख शुक्ल दशमी को ऋजुबालुका नदी के किनारे 'साल वृक्ष' के नीचे भगवान महावीर को 'कैवल्य ज्ञान' की प्राप्ति हुई थी। उनके अनुसार यह पाँच प्रतिज्ञाओं के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। गैर-चोट (अहिंसा), सच बोलना (सत्य), गैर-चोरी (अस्तेय), गैर-व्यभिचार (ब्रह्मचर्य) और गैर-आधिपत्य (अपरिग्रह)। इन पांच प्रतिज्ञाओं को लेने के अलावा उन्होंने सही आचरण, सही विश्वास और सही ज्ञान के सिद्धांतों पर भी जोर दिया।

महावीर कौन है महावीर की शिक्षाएं ​?

https://brainly.in/question/37658831

भगवान महावीर की जीवनी और शिक्षाओं की विवेचना करे ​?

https://brainly.in/question/14218283

#SPJ2

Similar questions