Social Sciences, asked by maahira17, 11 months ago

महावीर की प्रमुख शिक्षाएँ क्या ?

Answers

Answered by niral
3

Answer:

Explanation:

Teachings of mahavira :

(1) Belief in Soul and Karma:

According to Mahavira every element was a combination of material and spiritual factors. While the material factor is perishable, the spiritual factor is external and consistently evolving itself. He held that the soul was held in a state of bondage due to karma.

(2)Nirvana:

The chief object of life according to Maha­vira is to attain salvation. He therefore insisted on avoiding evil Karmas, prevent all kinds of fresh Karmas and destroy the existing ones. According to him this could be attained through five vows viz., non-injury (Ahimsa), speaking truth (Satya), non-stealing (Asteya), non-adultery (Brahmacharya) and non-possession (aparigraha).

(3)Non-Belief in God:

Mahavira did not believe in God nor did he believe that He created the world or exercised any personal control over it. According to him the world never comes to an end. No matter ends, it simply changes its form. Since the universe is also composed of certain matters it simply changes its form. We clearly find the influence of the Sankhya philosophy as far as this principle is concerned.

Answered by nikitasingh79
7

महावीर की प्रमुख शिक्षाएँ निम्नलिखित हैं:

(1) सच्चाई जानने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक स्त्री-पुरुष को अपना घर छोड़ना चाहिए।

(2) अहिंसा के सिद्धांत का बहुत सख्ती से पालन करना चाहिए ।  

(3) किसी भी चीज को न तो कष्ट देना चाहिए और न ही उसकी हत्या करनी चाहिए। क्योंकि जीवन सभी को प्रिय है।

(4) मनुष्य को सदाचारी जीवन व्यतीत करना चाहिए । उसे पूरी तरह ईमानदार होना चाहिए और चोरी नहीं करनी चाहिए।  

(5) लोगों को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए पुरुषों को अपने वस्तुओं सहित सब कुछ त्याग देना चाहिए।  

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  ( नए प्रश्न नए विचार) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15667602#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

सही' व 'गलत' वाक्य बताओ।

(क) बुद्ध ने पशुबलि को बढ़ावा दिया।

(ख) बुद्ध द्वारा प्रथम उपदेश सारनाथ में देने के कारण इस जगह का बहुत महत्त्व है।

(ग) बुद्ध ने शिक्षा दी कि कर्म का हमारे जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

(घ) बुद्ध ने बोध गया में ज्ञान प्राप्त किया।

(ङ) उपनिषदों के विचारों का मानना था कि आत्मा और ब्रह्म वास्तव में एक ही हैं।

https://brainly.in/question/15668427#

उपनिषदों के विचारक किन प्रश्नों का उत्तर देना चाहते थे?

https://brainly.in/question/15668593#

Similar questions