Hindi, asked by tejalben24, 1 year ago

महावीर प्रसाद द्रिवेदी शिक्षा - प्रणाली में संशोधन की बात क्यों करते हैं ?

Answers

Answered by AjayKumar111111
80
महावीर प्रसाद द्विवेदी जी मानते हैं कि स्त्रियों को शिक्षित किया जाना चाहिए वह तर्क देते हैं कि यदि भूतकाल में शिक्षित नहीं किया जाता था तो उस समय जरूरत नहीं समझी गई होगी लेकिन आज के समय में स्त्रियों को पढ़ाने की जरूरत है तो जो शिक्षा प्रणाली स्त्रियों को शिक्षा देने से रोकती है उस में संशोधन होना चाहिए श्री पुरुष आज समान है और यह भी यह कहते हैं की यदि स्त्रियों को पढ़ाने से विनाश होता है तो लड़कों को पढ़ाने से भी होता है इसलिए लड़कियों को शिक्षा दी जानी चाहिए और शिक्षा बनाने में संशोधन किया जाना चाहिए

tejalben24: thnks
AjayKumar111111: Please mark it as brainliest
Similar questions