Social Sciences, asked by kumarm41004, 2 months ago

महावीर स्वामी जैन क्यों कहलाए​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

महावीर स्वामी अपनी कठोर तपस्या के बाद ऋजुपालिका नदी के तट पर उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। कठिन तपस्या के दौरान उन्होंने अपनी इन्द्रियों और परिस्थितियों पर अद्भुत नियत्रंण प्राप्त किया। इन्द्रियों पर विजय प्राप्त करने के कारण उन्हें जिन यानि की विजेता कहा गया। जिसके बाद महावीर स्वामी जैन कहलाए और उनके अनुयायियों को जैन कहा जाने लगा।

Similar questions