Environmental Sciences, asked by puranlalnayak, 1 month ago

महाविद्यालय परिसर पर हुए वृक्षारोपण पर रिपोर्ट​

Answers

Answered by young08justice
0

Answer:

महाविद्यालय मे वैशाली के सासंद सह महाविद्यालय के अध्यक्ष रामाकिशोर सिंह ने महाविद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया. मौके पर लोगों को संबोधित करते श्री सांसद ने कहा कि वृक्ष हमारी पर्यावरण को रक्षा करती है,और अपनी आयु बढ़ाने के लिये सभी को एक वृक्ष जरूर लगानी चाहिय.

उन्होंने एक पहल की तहत यह भी कहाँ की किसी बच्चे को जन्मदिन या किसी खुशी के मौके उनको एक वृक्ष जरूर खुशी को बांटना चाहिय. मौके पर कॉलेज के प्रो.धर्मेंद्र सिंह, शिवशरण सिंह,गुलटेन सिंह, सुधीर कुमार, नयन कुमार,के साथ अन्य लोग मौजूद थे.

Similar questions