Hindi, asked by PratimaPatil, 4 months ago

महावर का अथ : गुढ गुढा डेना​

Answers

Answered by kmanish30830
2

Answer:

रफ़्तार पर उपलब्ध करायी जा रही भाषा आधारित सेवाएं हिंदी यूजर्स के लिए काफी उपयोगी है। अंग्रेजी से हिंदी शब्दकोश व अनुवाद और हिंदी से अंग्रेजी शब्दकोश व अनुवाद दोनो ही अपनी खूबियों के कारण आपको सही शब्द के चुनाव की सुविधाएं देते हैं, जैसे – मिलते-जुलते शब्द, वाक्य रचना (यूसेज), संबंधित मुहावरे, विलोम शब्द और हाल की घटनाएं जहां उस शब्द का इस्तेमाल किया गया है।

शब्दकोश से आप मुहावरे; विशेष शब्दकोश जैसे – लॉ, अकाउंट्स, इकोनॉमिक्स, शेयर मार्केट, म्यूजिक, कम्यूनिकेशन, कुकरी, एडमिनिस्ट्रेशन, आदि; और किसी भी हिंदी फॉन्ट में टाइपिंग टूल (ई-कलम) और दूसरे फॉन्ट में कनर्वट की भी सुविधाएं पा सकते हैं। ई-कलम के साथ यूजर्स अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद (Translation) और लिप्यंतरण (Transliteration) भी कर सकते हैं।

Explanation:

वह लाल रंग जिससे सौभाग्यवती स्त्रियाँ पैर रँगती हैं

लाख से तैयार किया जानेवाला एक तरह का गहरा चटकीला लाल रंग जिससे स्त्रियाँ अपने पैर विचित्र करती तथा तलुए रंगती हैं।

Similar questions