Hindi, asked by abhinavkuma27, 9 days ago

( महायज्ञ का पुरस्कार )
किसके कहने पर सेठ को कहाँ व क्यों जाना पड़ा? रास्ते में घटी घटना का भी वर्णन कीजिए।​

Answers

Answered by nikhil4314
0

Explanation:

सेठानी के पति जब कुंदनपुर गाँव से धन्ना सेठ के यहाँ से खाली हाथ घर लौटे तो पहले तो वे काँप उठी पर जब उसे सारी घटना की जानकारी मिली तो उनकी वेदना जाती रही। उनका ह्रदय यह देखकर उल्लसित हो गया कि विपत्ति में भी उनके पति ने अपना धर्म नहीं छोड़ा और इसी बात के लिए सेठानी ने अपने पति की रज मस्तक से लगाई।

Answered by GraceS
4

\tt\huge\purple{hello!!!}

HERE IS UR ANSWER

_____________________________

सेठानी के पति जब कुंदनपुर गाँव से धन्ना सेठ के यहाँ से खाली हाथ घर लौटे तो पहले तो वे काँप उठी पर जब उसे सारी घटना की जानकारी मिली तो उनकी वेदना जाती रही। उनका ह्रदय यह देखकर उल्लसित हो गया कि विपत्ति में भी उनके पति ने अपना धर्म नहीं छोड़ा और इसी बात के लिए सेठानी ने अपने पति की रज मस्तक से लगाई।

Similar questions