Mahadev bhai ko Shukra Tare ke Saman Kyon Kaha gaya hai
Answers
Answered by
15
महादेव भाई को शुक्रतारे के समान इसलिए कहा गया है क्यूंकि जिस प्रकार शुक्रतारा कुछ समय के लिए ही परन्तु जब तक रहता है तो पूरे आक्रोश से चमकता है और फिर गायब हो जाता है। उसी प्रकार महादेव भाई ने अपने जीवन में देश की स्वतंत्रता के लिए तथा स्वाधीनता अथवा गांधी जी और धर्म के प्रचार के लिए अनेकों काम किए परन्तु उनका जीवन भी कुछ समय के लिए ही रहा और उनकी मृत्यु हो गई जिससे गांधी जी कभी नहीं उभर पाए । इसलिए महादेव जी को तरे के समान कहा गया है
Similar questions