Hindi, asked by himanshuop070, 1 month ago

Mahamari is which samas

Answers

Answered by gauravkeer05
0

Answer:

Samaj or mahamari pr anuched . 1. See answer. Add answer+5 pts ... New questions in Hindi. pashu pakshi ka samas vigrahya aur samas ka nam.

Answered by vikrantvikrantchaudh
1

Answer:

आज समस्त विश्व में कोरोना वायरस (कोविद-19) एक महामारी की तरह फ़ैल चुका है । ताजा जानकारी के अनुसार पुरे विश्व में 28 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस (कोविद-19) की चपेट में आ चुके हैं और दो लाख से अधिक व्यक्तियों की इस के कारण मृत्यु हो चुकी है। मानव जाति का अभी तक जिन बीमारियों से सामना हुआ है यह वायरस उन सभी से अधिक घातक सिद्ध हो रहा है।

कोरोना वायरस (कोविद-19) क्या है? What is Corona Virus in Hindi?

कोरोना वायरस (कोविद-19) एक अति -सूक्ष्म लेकिन खतरनाक वायरस है इसका आकार मानव के बाल की मोटाई से 900 गुना छोटा है । यह वायरस जानवरों से मानव में फैलता है और प्रभावित मनुष्य के श्वसन तंत्र को बुरी तरह से कमजोर कर देता है । यदि कोरोना से प्रभावित मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो तो यह वायरस उसके लिए प्राण घातक सिद्ध होता है ।

यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को होती है। साधारण शब्दों में कहे तो कोरोना वायरस (कोविद-19) संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकले थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैल जाते है। इन कणों में कोरोना वायरस (कोविद-19) के विषाणु होते हैं। संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये विषाणुयुक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं।

मनुष्य कोरोना की उत्पत्ति सबसे पहले 1930 में एक मुर्गी में हुई थी और इसने मुर्गी के स्वसन प्रणाली को प्रभावित किया था और आगे चलकर 1940 में कई अन्य जानवरों में भी पाया गया। इसके बाद सन् 1960 में एक व्यक्ति में पाया गया । इन सब के बाद दिसंबर 2019 में इसका विकराल रूप चीन में देखा गया जो अब धीरे-धीरे पूरे विश्व में फैलता जा रहा है। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस (कोविद-19) चीन में वूहान प्रान्त में जानवरों के बाज़ार से मानवों में आया।

Similar questions