Hindi, asked by ashoksharmacosmic, 9 days ago

mahamari ke baad school m phela din 80-100 shabdo me anuched likhiye​

Answers

Answered by Anammaniyar
1

Answer:

महामारी के बाद स्कूल का पहला दिन:जब हम घर पर पैठे थे तब हमे हमारी पाठशाला की बड़ी याद आती थी हम बोहोत तंग आ गए थे इस ऑनलाइन पढ़ाई से हमे ऐसा लग रहा था कि हम किसी जेल में कैद है ।

जैसे ही हमे पता लगा कि स्कूल खुलने वाली है तब तो हमारी खुशी का ठिकाना ना रहा,क्योंकि हम काफी उतावले हो रहे थे कि कब स्कूल खुलेगी हम तो काफी उल्लास में थे । और फिर क्या चले गए हम स्कूल में और जाते ही वह हमारा क्लासरूम देखतेही अलगसा महसूस हुआ लेकिन स्कूल खुलने के बाद भी हम वो स्कूल वाली खुशियां नहीं पा सकते थे ,क्योंकि हमारे अध्यापकों ने है साफ साफ कह दिया था कि महामारी अभी भी जारी है खत्म नहीं हुई ही इसीलिए नियमोका पालन करे । जो भी हो स्कूल खुल गई इसका हमे आनंद है । हमारे दोस्त फिर से एक साथ हो गए हम आशा करते है कि स्कूल जल्दी से वैसी हो जाए जैसी महामारी के पहले थी ।

Explanation:

pls make me as a brainlist

Similar questions