Hindi, asked by krishna6865, 1 year ago

mahanagar me yadi sarvajanik yatayat ke sadhan nahi hote to in par Kya prabhav padta​

Answers

Answered by dualadmire
33

महानगरों में यदि सार्वजनिक यातायात के साधन ना होते तो इस कारण दो प्रकार की मुसिबतें महानगरों में अत्याधिक हो जाती:

1) प्रदूषण की मुसीबत: प्रदूषण का मुख्य कारण हो जाता सार्वजनिक वाहनों की उपलब्धता ना होना और सभी लोगों का अपने खुद के वाहनों का इस्तेमाल करना। सार्वजनिक वाहनों के ना होने से हर कोई अपने वाहन इस्तेमाल करता और उसके कारण वाहनों द्वारा होने वाले प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता।

2) सड़कों पर वाहनों के कारण जाम: अगर सार्वजनिक यातायात के साधन नहीं होंगे तो सब अपने वाहन इस्तेमाल करेंगे और उसी के कारण जाम की स्थिति उत्त्पन्न होना सामान्य बात होगी। यह बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है।

Similar questions