Hindi, asked by soni2284, 1 year ago

Mahanagar Mein Awaz ki samasya ke Vishay par Apne vichar likhiye​

Answers

Answered by BBSMSPDSPPS
10
हम अपने चेहरे की देखभाल करते है, लेकिनआवाज जो हमारे पेशा, पहचान और व्यक्तित्व का मुख्यअंश है, उसके प्रति लापरवाह रहते है. कभी-कभी पुरूष केगले से महिलाओं की तरह आवाज का निकलना, आवाज ननिकलना, गले में परेशानी, सबका समाधान है.

अपोलो ग्लेनइग्लस होस्पिटल व्याइस क्लिनिक, कोलकातामें इसकी उचित व्यवस्था है. यह कहना है इएनटी हेड एंडनेक सर्जरी, अपोलो ग्लेन इगल्स के  डॉ शांतनु पांजा का. वेहिलकार्ट रोड स्थित भ्वाइस क्लिनीक की लांचिंग परपत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. पूर्वोत्तर भारत में केवलकोलकाता अपोलो में इस तरह की सुविधा है.

रोगी को स्ट्रोबोस्कॉपी से परीक्षण किया जाता है. गले मेंकैंसर, भ्वायस डिसऑर्डर आदि का यहां सफल ईलाजकिया गया. सिक्किम, पाकिस्तान आदि क्षेत्रों से रोगी अपनासफल ईलाज करा चुके है

mark me brainliest please.
Answered by shaileshbodke04
1

Answer:

Mahanagar mein 'Awaz ki samasya'

Explanation:

महानगरों में एक बड़ी समस्या बन गया है ध्वनि प्रदूषण

शांति की तलाश में आप अक्सर ऐसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं जहां कम शोर हो, ट्रैफिक की आवाज़ कम हो, कम भीड़-भाड़ हो और जहां आप एकांत में कुछ पल शोर शराबे से दूर बिता सकें। लेकिन शोर और ध्वनि प्रदूषण साये की तरह हमारा पीछा करते हैं, हमारे हमारे देश में हालात ये हैं कि जश्न और आस्था के नाम पर शोर मचाने वाले लोग वक्त की परवाह नहीं करते, सड़कों पर बिना वजह प्रेशर हॉर्न बजाते हैं और पार्टी, शादी और प्रचार के नाम पर शांति पसंद लोगों की जिंदगी में शोर का ज़हर घोलते हैं।

Similar questions