mahanagron me badhta tanaav anuched
please do it fast
Answers
Answer:
जिस तेज़ी से आधुनिक विश्व में विकास हो रहा है उसी गति से लोगों का जीवन तनाव से घिरता जा रहा है। आज मनुष्य को ना केवल अपने बच्चों की शिक्षा बल्कि अपने लिए व्यवसाय की भी चिंता रहती है।
दिन प्रतिदिन बढ़ रही प्रतियोगिता ने लोगों के जीवन को तनाव से भर दिया है। तनाव से घिरा जीवन के कारण आजकल बहुत लोग डिप्रेशन जैसी भयानक बीमारी का शिकार होते जा रहे हैं।
बीमारी महानगरों में अधिक देखने को मिलती है क्योंकि यहां लोगों का जीवन अधिक तनाव से भरा हुआ है। तनाव से घिरा जीवन के कई सारे कारण है जैसे पैसों की समस्या और भविष्य को लेकर चिंता। यह सब समस्या है महानगर में इसलिए बढ़ती जा रही है क्योंकि आज हर कोई अपने लिए बेहतर खोजने के दौड़ में लगा हुआ है और स्वार्थी बनता जा रहा है।
यदि हम लोगों को तनाव से बाहर आना है तो हमें सभी लोगों के भले के बारे में सोचना चाहिए और देश को तनाव मुक्त बनाना चाहिए।