Hindi, asked by adityarana00, 10 months ago

mahanagron me badhta tanaav anuched
please do it fast ​

Answers

Answered by za6715
3

Answer:

<font color="blue ">

\huge \red Answer

जिस तेज़ी से आधुनिक विश्व में विकास हो रहा है उसी गति से लोगों का जीवन तनाव से घिरता जा रहा है। आज मनुष्य को ना केवल अपने बच्चों की शिक्षा बल्कि अपने लिए व्यवसाय की भी चिंता रहती है।

दिन प्रतिदिन बढ़ रही प्रतियोगिता ने लोगों के जीवन को तनाव से भर दिया है। तनाव से घिरा जीवन के कारण आजकल बहुत लोग डिप्रेशन जैसी भयानक बीमारी का शिकार होते जा रहे हैं।

बीमारी महानगरों में अधिक देखने को मिलती है क्योंकि यहां लोगों का जीवन अधिक तनाव से भरा हुआ है। तनाव से घिरा जीवन के कई सारे कारण है जैसे पैसों की समस्या और भविष्य को लेकर चिंता। यह सब समस्या है महानगर में इसलिए बढ़ती जा रही है क्योंकि आज हर कोई अपने लिए बेहतर खोजने के दौड़ में लगा हुआ है और स्वार्थी बनता जा रहा है।

यदि हम लोगों को तनाव से बाहर आना है तो हमें सभी लोगों के भले के बारे में सोचना चाहिए और देश को तनाव मुक्त बनाना चाहिए।

Similar questions