Hindi, asked by jai8778, 1 year ago

Mahant ji ka Charitra chitran kijiye

Answers

Answered by manralanshu2004
35

Dabang pravriti,swarthi,chaalak,Dharm ke Naam par bhayadambar karne waale,laalchi,apaharnkarta..........

Hope the attached photo will help you.....

Attachments:
Answered by franktheruler
2

महंत जी का चरित्र चित्रण निम्न प्रकार से किया गया है

  • महंत जी है तो मंदिर के पुजारी परन्तु लालची स्वभाव के व्यक्ति है। वे दबंग है, अपनी बात कहने से डरते नहीं। उनके चरित्र का एक दोष है कि वे बेहद स्वार्थी है। केवल अपने बारे में सोचते है।
  • जब भी वे देखते है कि कोई इंसान दुखी हैं या अपने जीवन की परेशानियों से तंग आ चुका है, वे उसे घर छोड़ने के लिए उकसाते है या उसे अपनी संपत्ति का त्याग करने के लिए कहते है। वे लोगो से कहते है कि यह संसार स्वार्थी है, रिश्तेदार स्वार्थी है तथा वे मोह माया के जाल से निकलकर घर छोड़ दे और वे अपनी जायदाद मंदिर को दान दे दें।
  • अपनी इन्हीं चिकनी चुपड़ी बातों से उन्होंने हरिहर काका को भी अपने जाल में फांस लिया परन्तु जब उन्होंने अपनी जायदाद को मंदिर में दान करने से मना कर दिया तो उन्होंने हरिहर काका का अपहरण करवा लिया। उन्होंने हरिहर काका से जबरदस्ती जायदाद के कागजों पर अंगूठे के निशान भी लगवा लिये।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/1522873

https://brainly.in/question/40643921

Similar questions