Hindi, asked by krutika287, 11 months ago

Maharashtra ke Pune Shahar ke Kelkar Sangrahalaya ki lok Katha ko padhiye aur apne shabdon Mein sabse 150 Vakya Mein Sachitra varnan kijiye ​

Answers

Answered by bhatiamona
2

Answer:

महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित ‘केलकर संग्रहालय’ भारत का सबसे प्रसिद्ध संग्रहालय है और यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा संग्रहालय है। यह संग्रहालय महाराष्ट्र के पुणे शहर में बाजीराव रोड पर स्थित है इस संग्रहालय को राजा दिनकर केलकर संग्रहालय के नाम से जाना जाता है।

इस संग्रहालय की स्थापना सन 1962 में बाबा दिनकर केलकर ने की थी उन्होंने इस संग्रहालय की स्थापना अपने पुत्र की स्मृति में की थी जो बहुत अल्प आयु में ही काल के ग्रास में चला गया था।

इस संग्रहालय में अनेक तरह की कलाकृतियों का संग्रह है। इस संग्रहालय की पहली मंजिल पर 18वीं और 19वीं शताब्दी के घरेलू बर्तनों का अनोखा और अद्भुत संग्रह है। इस संग्रहालय की इमारत की अन्य मंजिलों पर अनेक तरह के देवी-देवताओं की मूर्तियां रखी हुई है जिनमें श्री गणेश श्री शिव और पार्वती की मूर्तियां आदि प्रमुख हैं। इस संग्रहालय में विभिन्न तरह के 20000 लेखों का संग्रह है, जिसे इस संग्रहालय के संस्थापक बाबा केलकर ने पूरे विश्व से एकत्रित किया था।

यह संग्रहालय 21 हजार से अधिक कलाकृतियों का प्रतिनिधित्व करता है जो अलग-अलग युगों, जातियों, संस्कृतियों और परंपराओं से संकलित की गई हैं। इस संग्रहालय में अनेक तरह की लकड़ी की वस्तुएं, सिक्के, वस्त्र, हथियार, हाथी दांत की अनमोल वस्तुएं देवी-देवताओं की अनेक मूर्तियां अनेक तरह के पत्रों का संग्रह, लेखन सामग्री, अद्भुत पेंटिंग और अन्य ऐतिहासिक वस्तुएं हैं।

सन 1975 में यह संग्रहालय इसके संस्थापक बाबा केलकर ने सरकार के सुपुर्द कर दिया। अब यह संग्रहालय सरकार की देखरेख में चलता है।

Similar questions