Hindi, asked by sangeetamanekar199, 10 months ago

maharshi वैदिक प्रबंधन क्या है इसका आशय स्पष्ट कीजिए ​

Answers

Answered by sharmachitranshi75
6

Answer:

वैदिक प्रबंधन वैदिक ज्ञान और वैदिक मूल्यों के अनुसार जीवन-प्रबंधन, सही जीवन शैली, रचनात्मकता विकास और उच्च जागरूकता की एक व्यापक प्रणाली है। इसमें धर्म या अच्छे आचरण और कर्म या कर्म के नियम को समझने के सिद्धांत शामिल हैं। वैदिक प्रबंधन हमें दिखाता है कि इस वैदिक और योगिक ज्ञान को कैसे लिया जाए और इसे हमारे व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन दोनों में व्यावहारिक स्तर पर लागू किया जाए। भारत में कई वैदिक प्रबंधन समूह हैं जो हमारे जीवन को निर्देशित करने के लिए वैदिक शिक्षाओं का उपयोग करते हैं। वे भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का एक अभिन्न हिस्सा बन रहे हैं। बाकी दुनिया भी उनसे लाभान्वित हो सकती है लेकिन उन्हें उचित संचार और समझ के लिए सही तरीके से पैक और विकसित करने की आवश्यकता है।

योग, आयुर्वेद, वेदांत, वैदिक परामर्श और शिक्षा के अन्य वैदिक क्षेत्रों एवं वेेदों में दिए गए ज्ञान को दैनिक जीवन और व्यवसायिक जीवन में उपयोग लेते हुए प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाते हुए जीवन जीना ही वैदिक प्रबन्धन है।

Mark me as brainiest

Answered by bhindersinghsingh44
1

Answer:

????????????????????????.............

Similar questions