Hindi, asked by rahuldas78, 7 months ago

महसूस होना का वाक्य में प्रयोग​

Answers

Answered by veerbansal2005
5

Answer:

सब लोगो को महसूस होना चाहिए कि वो जो कर रहे है वो सही है या ग़लत।

आशा करता हूं कि आपकी मदद हुई होगी

कृपया मुझे "Brainliest" बना दे।

Answered by franktheruler
1

महसूस होना का वाक्य में प्रयोग निम्न प्रकार से किया गया है

  • एक बार ने छोटे रास्ते से कॉलेज से घर लौट रही थी, रास्ता बड़ा सुनसान था। मै चलती जा रही थी, इतने में मुझे महसूस हुआ कि कोई मेरे पीछे अा रहा है। मै डर गई और जल्दी कदम बड़ा कर घर पहुंच गई ।
  • शालिनी को बारिश बहुत अच्छी लगती थी। इस वर्ष जब पहली बौछार पड़ी तो वह बारिश में भीगने अा गई। रात को उसे महसूस हुआ कि उसका शरीर तप रहा है, उसे बुखार हो गया।
  • अच्छाई व अच्छा बर्ताव बाहरी रूप से नहीं दिखता , वह महसूस करना पड़ता है ।
  • बुढ़ापे में लोगो को कमजोरी महसूस होती है।
  • दिसंबर के महीने में हम मनाली घूमने गए। बहुत ठंड थी। हम कमरे ने बैठे थे। ऐसा महसूस हो रहा था कि बाहर बर्फ पड़ रही है।

#SPJ2

Similar questions