Hindi, asked by thanikachalamaetpu, 3 months ago

महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी विषय Important Questions Hindi
1. बालक श्रीकृष्ण किस लोभ के कारण दूध पीने के लिए तैयार हुए?
2.‘तैं ही पूत अनोखी जायौ’ – पंक्तियों में ग्वालन के मन के कौन-से भाव मुखरित हो रहे हैं?
3.द्वारका से खाली हाथ लौटते समय सुदामा मार्ग में क्या-क्या सोचते जा रहे थे? वह कृष्ण के व्यवहार से क्यों खीझ रहे थे? 4.सुदामा के मन की दुविधा को अपने शब्दों में प्रकट कीजिए।
पुस्तक :- भारत की खोज
1.‘पद्मावत’ ग्रंथ की रचना किसने की?
2.अहमदनगर का किला कहाँ पर स्थित हैं ?
3.इंदिरा गांधी किसकी पुत्री थी ?
4.भारत की खोज पुस्तक के लेखक का क्या नाम हैं ?
5.शिक्षा के प्रसार को नापसंद करने के बावजूद अंग्रेज़ी सरकार को शिक्षा के बारे में थोड़ा बहुत काम करना पड़ा/क्यों?
6.गांधी जी के दक्षिण अफ्रीका से लौटने पर आजादी की लड़ाई के तरीकों में किस तरह का बदलाव आया, बताइए।
(रचनात्मक लेखन)
अनुच्छेद लेखन
1.डिजिटल इंडिया
शुरुआत
पहुंच
फायदा
2.मीठी बोली का महत्व
सबका प्यारा बनाने की शक्ति
एक अलग पहचान
अहंकार और क्रोध पर नियंत्रण
प्रेम और भाईचारे का विस्तार
4.कोरोना वायरस
कोरोना का संक्रमण
बचाव के उपाय
लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव
5.अपनी छोटी बहन को ‘समय का सदुपयोग’ करने की सलाह देते हुए 80 से 100 शब्दों का एक पत्र लिखिए।
6.अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को शुल्क(फीस) माफ करने के लिए पत्र लिखिए।

व्याकरण
1.'फ़िल्मोद्योग' का उचित संधि-विच्छेद है
फ़िल्मो + द्योग
फ़िल्म + द्योग
फ़िल्मो + उद्योग
फ़िल्म + उद्योग
2.निम्नलिखित में से किसमें विशेषण-विशेष्य का प्रयोग नहीं हुआ है?
परम मित्र
अकबरी लोटा
प्रशिक्षण शिविर
गतिशीलता
3.निम्नलिखित में से किस शब्द के एक से अधिक अर्थ नहीं हैं –
काल
फल
सोना
सवारी
4.'जी बैठना' मुहावरे का अर्थ है:
निराश होना
प्रसन्न होना
तैयार होना
जग जाना
5.'बिवाइन' का अर्थ है:
एड़ी फटना
पृथ्वी
चावल
पैर धोना
6.'कामयाबी' में प्रत्यय शब्द है:
याब

याबी

7.‘सुघड़ काया’ में सुघड़ शब्द क्या है?
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) विशेषण
8. ‘उत्साहित’ शब्द में लगा प्रत्यय है
(a) हित
(b) इत
(c) हत
(d) अहित
9. ‘चंद्रमा’ शब्द का पर्याय नहीं है:
(a) इंदु
(b) शशि
(c) राका
(d) मधुप
10. विलोम शब्द का युग्म नहीं है:
(a) दिन-रात
(b) घर-परिवार
(c) श्वेत-श्याम
(d) शीत-उष्ण
11. विलोम शब्द का युग्म है:
(a) हरदम
(b) हार-जीत
(c) चाय-वाय
(d) उपरोक्त सभी
12. प्रत्यय के प्रयोग से बना शब्द है:
(a) आरामदेह
(b) अभिमान
(c) आकाश
(d) हिम्मत
13. किस शब्द में वर्तनी दोष नहीं है :
(a) बर्षा
(b) विष
(c) प्रान
(d) सरन
14. निम्नलिखित में द्वंद्व समास का उदाहरण नहीं है :
(a) पाप - पुण्य
(b) जीवन - मरण
(c) हानि - लाभ
(d) हरे – हरे
15. 'ग्रंथालय' शब्द का सही संधि विच्छेद है:
(a) ग्रंथ + लय
(b) ग्रंथ + अलय
(c) ग्रंथ + आलय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

गद्यांश
मैं आगे बढ़ा ही था कि बेर की झाड़ी पर से मोती-सी एक बूंद मेरे हाथ पर आ पड़ी। मेरे आश्चर्य का ठिकाना न रहा जब मैंने देखा कि ओस की बूंद मेरी कलाई पर से सरककर हथेली पर आ गई। मेरी दृष्टि पड़ते ही वह ठहर गई। थोड़ी देर में मुझे सितार के तारों की-सी झंकार सुनाई देने लगी। मैंने सोचा कि कोई बजा रहा होगा। चारों ओर देखा। कोई नहीं। फिर अनुभव हुआ कि यह स्वर मेरी हथेली से निकल रहा है। ध्यान से देखने पर मालूम हुआ कि बूंद के दो कण हो गए हैं और वे दोनों हिल-हिलकर यह स्वर उत्पन्न कर रहे हैं मानो बोल रहे हों।
1. लेखक और पाठ का नाम बताइए
(a) एक बूंद – रामचंद्र तिवारी
(b) पानी की बूंद – पी. साईनाथ
(c) पानी की कहानी – रामचंद्र तिवारी
(d) पानी और कहानी – पी. साईनाथ
2. बूंद को किसके समान बताया गया है?
(a) बेर के
(b) मोती के
(c) ओस के
(d) पानी के
3. बूँद कहाँ ठहर गई?
(a) कलाई पर
(b) हथेली पर
(c) बेरी की झाड़ पर
(d) पत्ते पर
4. बूँद के कितने कण हो गए?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) पाँच
5.मेरी दृष्टि पड़ते ही वह ठहर गई। - में वह कौन है
(a) लेखक
(b) पानी की बूँद
(c) सितार का तार
(d) बेर की झाड़ी

इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को अच्छी तरह से पढ़ लेवें।​

Answers

Answered by bhagzmedez
0

Answer:

hindi

Explanation:

ko alam sorry talaga

paumanhin

po

pls

forgive me

po

Answered by jayeshroat93
0

Answer:

to beta re ni pata h to bol qyu that h

Similar questions