महत्वपूर्ण पद का समास विग्रह कीजिए
Answers
महत्वपूर्ण का समास विग्रह इस प्रकार होगा...
महत्वपूर्ण = महत्व से युक्त
समास का भेद = तत्पुरुष समास
स्पष्टीकरण:
जब दो या दो से अधिक पदों को जोड़कर एक नया शब्द बनाया जाता है, तो उस नये शब्द को ‘समास’ कहते हैं। इस नये शब्द का अर्थ मूल शब्दों के अर्थ से भिन्न सकता है, या मूल शब्दों के अर्थ को नया विस्तार मिलता है। समासीकरण द्वारा बनाये गये शब्द को उसके मूल शब्दों में पृथक कर देना ‘समास विग्रह’ कहलाता है।
समास के छः भेद होते हैं...
- अव्ययीभाव समास
- तत्पुरुष समास
- द्वंद्व समास
- द्विगु समास
- कर्मधारण्य समास
- बहुव्रीहि समास
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
(क) निम्नलिखित विग्रहों के समस्तपद बनाइए तथा प्रयुक्त समास का नाम बताइए I
(I) युद्ध के लिए क्षेत्र (II) शत (सौ) वर्षों का समूह
(ख) निम्नलिखित समस्तपदों का विग्रह क्र प्रयुक्त समास का नाम बताइए I
(I) यथाविवेक (II) कलानिधि
https://brainly.in/question/14564115
═══════════════════════════════════════════
निम्नलिखित समास को पहचानिए :
1. पद्धूलि
2. ध्यानावस्थित
https://brainly.in/question/14834339
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○