महद्र
तिलक नगर
पत्र
आप
कसार
नई दिल्ली
के निवासी एनसी
आरती सं लिपिक पप के रिक्त
स्थान कर भरनं
के लिए जगार
समाचारगम विज्ञापन आया है। उसका
हवाला
हते निदाफ क नाम
एक आवेतन पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
पता : ...............
दिनांक : ................
सेवा में,
संपादक महोदय,
नवभारत टाइम्स,
नई दिल्ली।
विषय : दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर चिन्ता व्यक्त करने हेतु पत्र।
महोदय,
'दिल्ली' भारत की राजधानी कहलाती है। इस महानगर में लोग अपने सपनों को साकार करने के लिए आते हैं। परंतु आज यह राजधानी प्रदूषण का शिकार हो रही है। बढती आबादी और वाहनों का बोझ इसके वातावरण को विषैला बना रहा है। अब यहाँ रहना बीमारियों को न्योता देने के समान है। छोटी उम्र के बच्चे दमे जैसी बीमारी से ग्रस्त है।
इस विषय पर सरकार कदम उठाते तो दिखाई देती है। परन्तु हर बार उनके कदम अधर में ही अटक जाते हैं। जिस कारण यह समस्या दिनभर दिन बढ़ती जा रही है।
आपसे अनुरोध है कि इस समस्या की तरफ़ ध्यान देकर सरकार को चेताने का प्रयास करें।
धन्यवाद,
भवदीय,
रोहन राणा
Explanation:
please please follow me
hit hit the like button
please please mark my answer as brainliest.