Mahatma Gandhi conveying the children's contribution to swachhata and also making his commitment
Answers
Explanation:
बापू का कहना था कि साफ-सफाई करना भारत की सबसे उत्कृष्ट सेवा है
नई दिल्ली। कौन सा देश कितना विकसित है और कितना सभ्य है, उसके बारे में जानने के लिए उस देश के नागरिकों के बारे में जानना जरूरी होता है। जिसमें एक बात यह भी है कि वह स्वच्छता के प्रति कितने गंभीर हैं। कितना वह साफ-सफाई के प्रति सजग, स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं। इसी बात को समझते हुए महात्मा गांधी ने स्वच्छता को लेकर कई अभियान चलाए, वह लगातार जनता को साफ-सफाई के बारे में आवश्यक बातों को बताते रहे। उनका कहना था कि स्वच्छता किसी एक तबके का कार्य नहीं है, बल्कि यह सभी का काम है। साफ-सफाई में बराबर हिस्सेदारी की वकालत करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने साफ-सुधरे हिंदुस्तान का ख्वाब संजोया था। जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत को निर्मल बनाने का लक्ष्य रखा है।