mahatma Gandhi eassy in hindi
Answers
Answer:
महात्मा गांधी
गांधी जी का जन्म २ अक्तूबर , १८६६ ई० को पोरबन्दर में हुआ था । इनके पिता कमरचंद गांधी राजकोट रियासत के दीवान थे । गांधी जी पर उनकी माता के धार्मिक विचारों का प्रभाव पड़ा । मोहन बचपन से ही सत्यवादी थे । बैरिस्टर बनने के लिए विलायत जाते समय इन्होंने अपनी माता से प्रतिज्ञा की थी कि मांस - शराब नहीं छुएंगे और पराई स्त्री को माता के समान समझेंगे । जीवन - भर इन्होंने अपनी प्रतिज्ञा का पालन किया । विलायत से लौटकर ये दक्षिणी अफ्रीका गये । वहां काले लोगों पर गोरों के अत्याचार देखकर गांधी जी के मन को ठेस लगी । इन्होंने सत्याग्रह किया । इससे वहां की सरकार को झुकना पड़ा । गांधी जी वहां से १२ साल बाद भारत लौटे । इन्होंने सारे भारत में घूम - घूमकर देश को उठाने का प्रयत्न किया । - इन्होंने अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे आश्रम बनाया । बाद में इन्होंने वर्धा के पास सेवाग्राम में भी आश्रम बनाया । देश को अंग्रेजों के पंजे से स्वतन्त्र कराने के लिए गांधी जी ने सत्याग्रह और असहयोग आन्दोलन चलाए । ये अनेक बार जेल गए । इन्होंने कई बार उपवास किया । हरिजनों की दशा सुधारने का यत्न किया । भारतवासियों को खद्दर पहनने , चर्खा कातने और विदेशी चीजों को त्यागने के लिए कहा । सब जातियों को मिल कर रहने का उपदेश दिया । इन्होंने नमक सत्याग्रह किया । इनके आंदोलनों में लाखों भारतवासी जेल गए । उन्होंने लाठियां और गोलियां खाई । सन् १९४२ में गांधी जी ने " भारत छोड़ो ' आन्दोलन चलाया । गांधी जी ने भारत को स्वतन्त्र कराया । इसीलिए ये राष्ट्रपिता या बापू कहलाए ।