Hindi, asked by prabhu21, 1 year ago

mahatma gandhi ke Jeevan se humein kya siksha milta hai

Answers

Answered by MavisRee
221

महात्मा गांधी के जीवन से हमें यह सीख मिलती है :सदा सच्चाई का साथ दो किसी के बहकावे में न आओ I छोटे बड़े सबका आदर करो  अपने से छोटा किसी को न समझो I अहंकार को दूर फेंको और स्वाभिमानी बनो I अपनी बातों को रखो अगर इसमें सच्चाई और दम है तो I किसी भी बात को समझा के शांतिपूर्वक ढंग से ख़त्म करो न की अहिंसा से I सबके साथ मानवीय व्यव्हार रखो किसी को भी तकलीफ न दो I बूढ़े बुजुर्गों की जरुर मदद करो I सत्य अहिंसा मानवता को अपनाओ I गाँधी जी का कहना था कि बुरा मत देखो बुरा मत सुना और बुरा मत बोलो I अगर हम इन तीन चीज़ों से भी कुछ सीख ले लें तो हमारा जीवन सुखमय  हो जायेगा I

Answered by rajputpruthwiraj
10

Answer:

उन्होंने यह सीख दी कि हर किसी को एक समान समझो और एक समान दर्जा दो। लिहाजा बच्चों के लिए बेहद जरूरी है कि वह हर किसी का एक समान रूप से सम्मान करें। सम्मान पाने का मानदंड, पैसा बिलकुल नहीं होना चाहिए। जब हम कोई काम चाहते हैं और वह नहीं होता तो जाहिर सी बात है हम परेशान हो जाते हैं।

Similar questions