Mahatma Gandhi ke shram pratishtha uar ahinsa ke bare me apne vichar likhiye
Answers
Answer:
गांधी जी के विचार वर्तमान की समस्याओं को सुलझाने में आज भी उपयोगी है । इस संदर्भ में आवश्यकता यह है कि हम उनके विचारों को एक बार फिर उन्हें समझने का प्रयास करें । खास तौर पर, सामाजिक न्याय के विषय में उनकी धारणाओं का जानना बेहद जरूरी है ।
गांधी जी ने अन्याय और शोषण को समाप्त करने के लिए, शांति व अहिंसा का रास्ता चुना था । भारत की आजादी इस बात का एक बेहतर उदाहरण है, कि समाज या व्यवस्था को अहिंसात्मक आंदोलन से भी बदला जा सकता है । अहिंसा, व्यक्ति की स्वतंत्रता, समानता तथा न्याय के प्रति गांधी जी की प्रतिबद्धता सावधानीपूर्वक व्यक्तिगत परीक्षण के बाद जीवन के सत्य से पैदा हुई थी । गांधी जी द्वारा बताए गए अहिंसा का वही मार्ग आज के हिंसापूर्वक समाज के लिए और भी अधिक उपयोगी प्रतीत होता है । सामाजिक न्याय और उसकी मांग संबंधी अवधारणा आधुनिक युग की देन है ।