Hindi, asked by Akrisht, 11 months ago

Mahatma gandhi shanti ke doot pe anuched in about 250 words

Answers

Answered by MotiSani
8

महात्मा गाँधी ने ना केवल भारत देश को बल्कि पूरी दुनिया को शान्ति के मार्ग पर चलने का पैगाम दिया था। उन्होने ना केवल इस शान्ति के मार्ग के बारे में बातें की थी बल्कि वह खुद भी इस बात को बड़ी गहनता से मानते थे और शान्ति के मार्ग पर ही चलते थे।

गाँधी जी को शान्ति के दूत कहा जाता है क्योंकि उन्होनें अहिंसा के मार्ग को चुना और इस देश को आज़ादी की राह पर आगे लेकर बढ़े। जो काम हिंसा से ना हो पाया वह उन्होनें अहिंसा के पथ को अपना कर कर दिखाया।

Similar questions