History, asked by sheetalverma212001, 3 months ago

mahaveer swami ke sandesh ko samjhaiye?​

Answers

Answered by itskingrahul
2

Answer:

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में भगवान महावीर जयंती मनाई जाती है। यह जयंती एक पर्व या उत्सव ही नहीं, बल्कि सत्य, सादगी, अहिंसा और पवित्रता का प्रतीक है।

मानव जाति को अंधकार से प्रकाश की ओर लाने वाले भगवान श्री महावीर स्वामी को वीर, अतिवीर और सन्मति भी कहा जाता है। भगवान महावीर स्वामी का जीवन ही उनका संदेश है। उन्होंने राज परिवार में जन्म लिया। युवा अवस्था में कदम रखते ही उन्होंने सांसारिक मोह-माया, सुख-ऐश्वर्य को छोड़कर यातनाओं को सहन किया।

Similar questions