Mahesh kis sister se Gul mil gaya tha
Answers
Answered by
3
¿ महेश किस सिस्टर से घुल-मिल गया था ?
✎... महेश सिस्टर सूसान से घुल मिल गया था।
‘नर्स’ कहानी में महेश एक छः वर्षीय नन्हा बालक था, जो बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती था। अस्पताल में मरीजों से मिलने का समय शाम 6 से 8 बजे तक था। महेश की माँ उससे मिलने आई और जब जाने लगी तो महेश अपनी माँ को छोड़ने के लिये तैयार नही था। बड़ी मुश्किल से उसने अपनी माँ को छोड़ा। अस्पताल में सिस्टर सूसान के ममता भरे व्यवहार से उसका मन अस्पताल में लग गया और फिर उस अपनी माँ की कमी नही खली।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions