Maheshwar part ke aadhar per II II niche diye Gaye Bindu ke anusar maheshwar ke mahatva ke bare mein ek ya do vyavastha likhiye
Answers
Answered by
12
पुरातात्विक महत्व
महेश्वर एक पुरातात्विक महत्त्व का नगर है , क्योंकि महेश्वर की खुदाई में अनेक पुरातात्विक रूप से महत्वपूर्ण वस्तुएं प्राप्त हुई हैं ।
पौराणिक महत्व
महेश्वर को सूर्यवंशी राजा मांधाता ने बसाया था । इस नगर पर पौराणिक पात्र कार्तावीर्यजुन का भी शासन रहा , जिसने एक अन्य पौराणिक पात्र परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि का वध किया था और फिर परशुराम ने अपने पिता के हत्या का बदला लेने के लिए सहस्रार्जुन का वध किया ।
ऐतिहासिक महत्व
ऐतिहासिक दृष्टि से महेश्वर प्रसिद्ध रहा है , क्योंकि इंदौर की महारानी अहिल्याबाई महेश्वर में नर्मदा नदी के तट पर एक किला और भगवान शिव का विशाल मंदिर बनवाया । यहाँ पर स्थित पवित्र शिवलिंग महेश्वर के नाम से प्रसिद्ध है । मराठों के शासन काल में यहां पर सुंदर घाट , मंदिर , धर्मशाला और भवनों का निर्माण हुआ ।
Similar questions