Hindi, asked by kimm8844, 1 year ago

mahila diwas nibandh in hindi

Answers

Answered by angelverma
4
महिला संसार कि सबसे अद्भूत संरचना है ।नारी के अनेक रूप है , अनेक भूमिकाएँ है ।परिवार मे वह मां ,दादी ,बहन,पत्नी के रूप मे विविध भूमिकाएँ निभाती है ।इसके बावजूद वह नौकरी करके समाज को अपनी शमताओ का लाभ पहुँचाती है ।हर भूमिका मे उसका नया रूप झलकता है ।
यह संसार परिवर्तनशील है ।यहा प्रत्येक पल स्थिति बदलती रहती है ।नारी वर्ग की स्थिति मे बदलाव आया है ।मुगलकाल से नारी कि दिशा गिरावट कि ओर चली गई ।आजादी प्राप्ति से पूर्व तक नारी जाति को शोषण का शिकार बनाया जाता जाता है ।कुछ समाज सुधारको ने इनकी इस दशा के विरूद्ध आवाज उठाई ।
आज के नारी आधुनिकता के परिवेश मे जी रही है ।वह अनेक समस्याओ के साथ संघर्ष कर रही है ।नारी के नौकरी करने से जहा परिवार का जीवन सुखद और संपन्न बनता जा रहा है ।नारी की नौकरी के कई उज्जवल पक्स भी है ।इससे उसे आर्थिक आजादी प्राप्त होती है ।उसमे आत्मविश्वास का संचार होता है ।नारी वर्ग को अपने अधिकारो के प्रति सचेष्ट होना चाहिए ।नारी को आत्मविश्वासी बनाने के लिए महिला दिवस् बनाया गया ।
Similar questions