Hindi, asked by vikrantthorat3034, 10 months ago

Mahila Suraksha par Lekh







Answers

Answered by jk507535
2

your answer is here:-

दुनिया की लगभग हर संस्कृति में किसी स्त्री का मां बनना ही उसकी संपूर्णता का प्रतीक माना जाता है  अक्सर आपको ऐसी घटनाएं और कहानियां पढ़ने को मिल जाएंगी जिनमें किसी स्त्री को मां बनने पर खुश होते जा ना बन पाने  दुखी होते और इसके लिए तमाम जतन करते देखा जा सकता है समकालीन कहानियों में भी इसे निरंतर विषय बनाया जाता रहा है किसी स्त्री की कोख सूनी रह जाने पर ना सिर्फ उसे सामाजिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है बल्कि आस-पड़ोस और परिजनों से भी उसे ताने सुनने पड़ते हैं कई बार फर्जी फर्टिलिटी सेंटर से अथवा ढोंगी ओझा – गुनियों द्वारा भी ऐसी महिलाओं को ठगने जा शोषित करने के मामले पढ़ने और सुनने को मिलते हैं ।

कई बार इस प्रक्रिया में उसे विभिन्न तरीकों से अपमानित जा प्रताड़ित भी होना पड़ता है तमाम तकलीफों को झेलने के पश्चात जब कोई गर्भवती महिला बाद बच्चे को जन्म देने जाती है तो एक बार फिर उसे तकलीफों का सामना करना पड़ जाता है महिलाओं पर होने वाले जुल्म के खिलाफ अक्सर खूब आवाज बुलंद की जाती है फिर चाहे वह घरेलू हिंसा का मामला हो जा पर छेड़छाड़ अथवा जॉन अपराध का हालांकि बड़ी संख्या में महिलाओं पर एक ऐसा जुल्म किया जाता है जिस पर ना तो किसी का ध्यान जाता है और ना इस जन्म के विरोध में कोई आवाज उठाता है यह है प्रसूता के साथ बदसलूकी जा हिंसात्मक व्यवहार । हेल्थ वर्कर्स दाइयों, चिकित्सकों के द्वारा बच्चा जन्मा ते   समय प्रसूता के साथ बदसलूकी की घटनाएं बेहद आम है विशेष रूप से सरकारी जा छोटे अस्पतालों जा ग्रामीण इलाकों में प्रसव कराते समय प्रसूता के साथ ना सिर्फ गाली गलौज तेज स्वर में बातचीत की जाती है बल्कि कुछ मामलों में उसके साथ मारपीट भी की जाती  हैं ।

hope this answer is helpful to u.........

Similar questions