Hindi, asked by parulsharma111987, 18 days ago

mahotsavआजादी का अमृत महोत्सव ​

Answers

Answered by shivamahirwar2007
0

Answer:

आजादी का महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है उस दिन लोग बहुत बड़ी मात्रा में एकत्रित होते हैं। हमारे देश का महोत्सव अन्य दूसरे देशों में भी मनाया जाता है ।

Explanation:

हमने आजादी शब्द कई जगहों पर सुना है लेकिन इसका मतलब कुछ व्यक्तियों को ही पता होता है कह सकते हैं कि 100% में से ज्यादा से ज्यादा 60% लोगो को ही। इसलिये में आपको बात देना चाहता हूँ कि इसका मूल शब्द स्वतंत्रता ही नहीं है

इसका मुख्य शब्द एक दुसरे को गुलाम नहीं बनाना इस समय में हम यही कर रहे हैं एक दुसरे को गुलाम बनाना स्वयं ही काम नहीं करना क्योंकि अब हम आलसी होते जा रहे हैं इसलिये हमें आलसी नहीं होना चाहिये और स्वयं कार्य करना चाहिए ।

धन्यवाद! आपका अगला दिन मंगलमय हो।

Similar questions