Hindi, asked by kajal2000du, 3 months ago

Mai haar gayi kahani ki mool samvedna

Answers

Answered by bhatiamona
0

मैं हार गई कहानी की मूल संवेदना क्या है ?

मैं हार गई कहानी की मूल संवेदना :

'मैं हार गई' मन्नू भंडारी जी की प्रसिद्ध कहानी है | इस कहानी की नायिका एक नेता की पुत्री थी | किसी कवि ने एक सम्मेलन में उनकी मज़ाक उड़ाया गया | इसलिए वह कहानी लिखना चाहती है कि मैं हार गई | वह एक गरीब किसान के घर पैदा हुई थी |

मूल संवेदना : इस कहानी में लेखिका एक नेता का निर्माण करना चाहती है | वह एस ईमानदारी नेता का निर्माण करना चाहती थी | ऐसा नेता जो भ्रष्टाचार को खत्म कर सके और ईमानदारी के रास्ते पर चले | लेखिका इस कार्य में सफल नहीं हो पाती इसलिए वह अंत में कहती है कि मैं हार गई |

#SPJ3

Similar questions