Mai kisan bol raha hu es vishay par hindi mai nibhandh
Answers
मैं किसान बोल रहा हूँ (निबंध)
मैं किसान बोल रहा हूँ। जी हाँ, वह किसान जिसकी परिश्रम, जिसका पसीना बहकर खेत में अन्न उगता है, जो आपके पेट में जाता है। यदि मैं कठोर परिश्रम ना करूं, यदि सर्दी, गर्मी, वर्षा की परवाह किए बिना अपन काम न करूं, तो शायद आपका पेट ना भर पाए।
मैं किसान बोल रहा हूँ, मैं ही हूँ, जो खेतों में बीज बोता हूँ, हल जोतता, पानी देता हूँ, फसल को पालता-पोसता हूँ, रात-रात भर ठंड में जग कर खेतों की रखवाली करता हूँ, तब जाकर फसल तैयार हो पाती है, और लोगो को अनाज उपलब्ध हो पाता है।
आप कम कपड़ों में रह सकते हो, जीवन की बहुत सारी सुख सुख सुविधाओं के बिना रह सकते हो। आप टीवी, रेडियो, मोबाइल, फिल्म और बहुत सारी सुख सुविधाओं के बिना भी जीवन जी सकते हो, लेकिन अन्य के बिना जीवन नहीं जी सकते। अनाज के बिना जीवन नहीं जी सकते। खाने के बिना आप जिंदा नहीं रह सकते, वह खाना कहाँ से आता है। वह खाना खेत से आता है, वह खेत जहाँ पर मैं जी तोड़ मेहनत करता हूँ।
मैं किसान बोल रहा हूँ, मैं अन्नदाता कहलाता हूँ, लोगो का पेट भरता हूँ, फिर भी मैं उपेक्षित रहता हूँ, फिर भी मैं आत्महत्या करने के मजबूर हूँ। मुझे मेरी मेहनत का उतना फल नहीं मिलता। लेकिन फिर भी मैं अपने कर्म में लगा रहता हूँ, क्योंकि मैं कर्मठ हूँ। क्योंकि मैं धरती माँ के सीने पर हल चलाकर अन्न पैदा करता हूँ। क्योंकि यह मेरा कर्तव्य है। यदि मैं अपना कर्म छोड़ दूँ, तो यह संसार रुक जाए, लोगों को खाना कहाँ से आयेगा। इसलिए मुझे अपने कर्तव्य का एहसास है, इसलिए मैं बिना किसी लाभ की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य को किए चले जाता हूँ, क्योंकि मैं किसान हूँ, कर्म करते रहना मेरा कर्तव्य है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
पशु न बोलने से कष्ट उठा ता है और मनुष्य बोलने से कष्ट उठा ता है निबंध लिखें।
https://brainly.in/question/10201905
.............................................................................................................................................
यदि मैं नेता होता तो...
https://brainly.in/question/23936567
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
i can't understand
Explanation:
i can't understand a single word