Maidan Mein Do Khiladiyon ka samvad
Answers
1st - Ball laaya?
2nd - Tu bat laaya?
3rd - Tu wicket laaya?
4th - Mai aa gya
5th - Toh Chalo aaj nala sopala khelne ke liye.
Answer:
रानीखेत (अल्मोड़ा)। श्री राम कप क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले लीग मुकाबले में टैक्सी स्टैंड केमू की टीम ने टैक्सी स्टैंड मजखाली की टीम को हरा दिया। एनसीसी मैदान में इससे पहले मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शैलेंद्र रावत ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन और मेहनत के बल पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कहा कि खेल भावना से ही प्रतियोगिताएं सफल होती हैं। इसके बाद दोनों टैक्सी स्टैंडों की टीमों के बीच मुकाबला शुरू हुआ। मजखाली द्यूलीखेत टैक्सी स्टैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में कुल 123 रन बनाए।
जवाब देने उतरी केमू स्टेशन टैक्सी स्टैंड की टीम ने अंतिम ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। योगेश ने 29 गेंदों में 76 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। विशिष्ट अतिथि संजय बोरा ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अनुशासन की सीख दी।
निर्णायक की भूमिका कुंदन बिष्ट और किशन जलाल ने निभाई। आयोजन समिति के किशन जलाल, मनोज जोशी, नितिन, सौरभ बिष्ट, हेमंत नेगी, पूरन बिष्ट (गुरु) आदि ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया।
Explanation: