Hindi, asked by deepaksai5453, 1 year ago

Main Akshar hun per story writing

Answers

Answered by bhatiamona
0

                                             मैं अक्षर हूँ

देखने में बहुत छोटा हूँ , मैं अक्षर अपने आप में बहुत बड़ा हूँ, मुझसे ही जोड़ कर शब्द बनते है | किसी भी वाक्य और शब्द की शुरुआत मेरे द्वारा ही की जाती है | मेरे बिना सभी वाक्य और शब्द बनना नामुमकिन है | मेरे बिना कहानियाँ , शब्द , कविताएँ लिखना संभव नहीं है | मुझे ख़ुशी होती है मुझे जोड़ कर वाक्य बनाए जाते है | किसी भी नाम की शुरुआत करनी हो वह मेरे से होती है | मुझे बहुत अच्छा लगता है , मेरा प्रयोग सबसे पहले किया जाता है |

जब भी किसी बच्चे का नाम रखा जाता तब भी सबसे पहले मेरा प्रयोग किया जाता है | सब कुछ मेरे नामसे शुरू होता है |

Similar questions