English, asked by mkaur1684, 5 months ago

Main Characters
1. Gautama Buddha 2. Kisa
Gotami,
करैक्टर स्केच ऑफ गौतमा बुद्ध एंड किसागोतमी ​

Answers

Answered by arpitharavi777
1

Explanation:

Gautama Buddha

महात्मा गौतम बुद्ध का पूरा नाम सिद्धार्थ गौतम बुद्ध था। उनका जन्म 483 और 563 ईस्वी पूर्व के बीच कपिलवस्तु के पास लुंबिनी, नेपाल में हुआ था। आपको बता दें कि कपिलवस्तु की महारानी महामाया देवी को अपने पीहर देवदह जाते हुए रास्ते में प्रसव पीड़ा हुई और उन्होने एक बालक को जन्म दिया था।

kisa gotami

किसा गौतमी (कृश गौतमी), भगवान बुद्ध की एक शिष्या थीं। इनके संबंध में यह कहा गया है कि उनके एक ही पुत्र था जिसे बाग में खेलते समय साँप ने डँस लिया। एक दिन जब वह मृत पुत्र के शव को लेकर शोकाकुल भटक रही थी तब किसी ने उससे कह दिया कि बुद्ध के पास जाओ, वह तुम्हारे पुत्र को जीवित कर देंगें। ... निराश, वह बुद्ध के पास लौटकर आई।

mark as brainlist

Similar questions