'Main Panchi bol raha hun' aatmkatha 8n Hindi
Answers
Answer:
ok
Explanation:
मैं पंछी बोल रहा हूं (निबंध)
मैं पंछी बोल रहा हूं। दूर गगन में विचरण करता हुआ पंछी । मैं आजाद हूं। मैं छोटे-छोटे पंखों से इस विशाल आकाश को नाप लेता हूं। मेरे लिए कोई सीमा- सरहद नहीं, मेरे लिए कोई देश नहीं, कोई राज्य नहीं। यह सारी पृथ्वी ही मेरे लिए एक समान है। मुझे कहीं पर जाने से कोई नहीं रोक सकता।
मैं पंछी बोल रहा हूं। जब मैं पंख फैलाए इस आसमान में विचरण करता हूं और नीचे देखता हूं। मैं खुद में गर्व से भर जाता हूं कि सृष्टि ने पंखों के रूप में कितना अनमोल गुण दिया है जो अन्य जीवो के पास नहीं है। मैं आनंद उठाता हूं। स्वच्छंद होकर इस आसमान में विचरण करने का। जो संसार के अन्य जीवो को नहीं मिल पाता। इस अनंत आकाश में दूर-दूर तक विचरण करते रहने का आनंद ही अलग है। वह पृथ्वी पर चंद कदम चलने से नहीं मिलता। सृष्टि का में शुक्रिया अदा करता हूं कि उसने मुझे पंखों के रूप में एक अनमोल तोहफा दिया जिससे मैं इस पूरे जगत को नाप
सकता हूं।
मैं पंछी बोल रहा हूं, स्वच्छंद होकर आकाश में विचरण करने वाला पंछी।
please kindly mark me as brainliest